देश के कई इलाके जलमग्न हुए लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं दिल्ली ने. किसी को भी यह अनुमान नही था कि इस मानसून बारिश बाढ़ लेकर आने वाली है. हर कोई 45 साल पहले की चर्चा करता रहा. यमुना का जलस्तर घट रहा है लेकिन बाढ़ से जूझ रही दिल्ली की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. लौटता पानी और पीछे छुटती गंदगी दिल्ली के लिये बड़ी मुश्किल पैदा कर रहे हैं.