छठ पर्व नजदीक आने के साथ ही यमुना नदी पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी के दो बड़े नेता कलंदीकुज यमुना घाट पर दौरा करने पहुंचे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी नाव में सवार होकर यमुना के जल स्तर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के दोनों नेताओं ने मौजूद अधिकारियों से यमुना के झाग को दिखाते हुए पूछते हैं कि ये क्या है? ये प्रदूषण नहीं तो और क्या है?