दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक बड़ी घोषणा की, विभाग ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगले के लिए निकाले गए टेंडर को रद्द कर दिया है. यह टेंडर मुख्यमंत्री के बंगले के इलेक्ट्रिकल काम के लिए तकरीबन 60,00,000 रुपये का था. इस टेंडर को लेकर काफी सियासत भी हो रही थी. आम आदमी पार्टी रेखा गुप्ता को घेरने की कोशिश कर रही थी.