दिल्ली एयरपोर्ट पर कल शाम स्पाइस जेट के क्यू 400 एक विमान में मरम्मत के दौरान आग लग गई. कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक मरम्मत कर रहे कर्मचारी सुरक्षित हैं. आग पर तुरंत पा लिया गया था. एहतियात के तौर पर दमकल की गाड़ी भी बुला ली गई थी. कल दिन में डीजीसीए की तरफ से कहा गया था पिछले साल मानसून में हुई घटनाओं को देखते हुए स्पाइस जेट को खास सर्विलांस से हटा देगा.