दिल्ली में आरएसएस का नया मुख्यालय बनकर तैयार हो गया है. ₹150 करोड़ की लागत से बने इस भव्य परिसर में तीन टावर - साधना, प्रेरणा और अर्चना हैं. कुल 300 कमरों वाले इस 12 मंजिला परिसर में पुस्तकालय, सभागार, अस्पताल और कार पार्किंग की सुविधाएं हैं. यहां एक 600 लोगों के बैठने का हॉल भी है जो अशोक सिंघल के नाम पर बनाया गया है. VIDEO