दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस का ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन का उद्देश्य ओबीसी की राजनीति में भागीदारी बढ़ाना और जातिगत जनगणना की मांग को आगे बढ़ाना है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ओबीसी के अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने एकता पर जोर देते हुए कहा कि 'अगर वो मनुष्यबल नहीं है, यूनिटी नहीं है, हम एक नहीं हैं तो हमको कोई पूछता नहीं हमको डिवाइड एंड रूल करके अलग अलग कर देते हैं.'