अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अप्रैल 1 से जेल में बंद केजरीवाल को 10 मई को बाहर आने की इजाजत मिली. लोकसभा चुनाव जब चरम पर था तब 40 दिन केजरीवाल को जेल में बिताने पड़े. बाहर निकले तो एक और विवाद आकर खड़ा हो गया. स्वाति मालीवाल वाला केस. अब एक तरफ केजरीवाल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ पार्टी की इस कलह का भी समाधान ढूंढ रहे हैं.