दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी का शिकंजा कसा तो सियासी कोहराम मच गया. अरविंद केजरीवाल को ईडी तीन बार नोटिस दे चुकी है, मगर वो पूछताछ में शामिल होने के बजाय नोटिस को गैरकानूनी बता रहे हैं. केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार कराना चाहती है, ताकि लोकसभा चुनाव में वो प्रचार न कर सकें, जवाब में बीजेपी कहती है कि केजरीवाल का सच सामने आ गया है.