scorecardresearch
 
Advertisement

Durga Ashtami 2022: किस तरह से मिल सकता है 9 देवियों के पूजन का फल? मंदिर के पुजारी ने बताया

Durga Ashtami 2022: किस तरह से मिल सकता है 9 देवियों के पूजन का फल? मंदिर के पुजारी ने बताया

चैत्र नवरात्री में अष्टमी और नवमी का बहुत महत्त्व है. नवरात्री के इन आखिरी दो दिनों में लोग व्रत करते हैं और कन्या पूजन भी करते हैं. छतरपुर के मंदिर में मां दुर्गा के महिषासुर वर्दिनी रूप को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी से आजतक संवाददाता तेजश्री पुरंदरे ने बात की. उन्होंने बताया कि जो भगवती मां गौरी का पूजन कर लेते हैं उन्हें सभी 9 देवियों के पूजन का फल प्राप्त होता है. अगर नवरात्र में 8 दिनों तक पूजा न भी की गई हो तो भी सिर्फ मां गौरी के पूजन से पूर्ण फल पाया जा सकता है. देखें दिल्ली के छतरपुर मंदिर से ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement