scorecardresearch
 

Ram Navami के मौके पर Patna के महावीर मंदिर में होगा भव्य नजारा, Drones से होगी पुष्प वर्षा

Bihar News: बिहार के पटना स्थित महावीर मंदिर में रामनवमी के मौके पर इस बार भव्य नजारा रहेगा. इस मौके पर ड्रोन के जरिए मंदिर पर फूल बरसाए जाएंगे.

Advertisement
X
महावीर मंदिर
महावीर मंदिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामनवमी की महावीर मंदिर में तैयारियां तेज
  • मंदिर पर ड्रोन के जरिए बरसाए जाएंगे फूल

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी के मौके पर भव्य नजारा होगा. इस मौके पर ड्रोन से मंदिर पर पुष्प वर्षा की जाएगी. इस दौरान मंदिर में जो भी भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचेंगे उनके ऊपर भी ड्रोन से फूलों की बारिश करने की व्यवस्था की गई है. महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी है.

महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के मौके पर मंदिर पर और भक्तों पर आसमान से पुष्प वर्षा करने के लिए दिल्ली के रहने वाले एक रामभक्त ने अपनी पहचान नहीं बताने की शर्त पर तीन ड्रोन दिए हैं.

किशोर कुणाल ने कहा, ‘जिस प्रकार त्रेतायुग में भगवान राम के जन्म के समय आकाश से पुष्प वृष्टि हुई थी, उसकी झलक महावीर मंदिर में इस बार दिखाई देगी’. 

उन्होंने बताया कि रामजन्म का समय दोपहर 12 बजे होता है और रामनवमी के दिन सुबह 11.50 से दोपहर 12:20 तक महावीर मंदिर पर पुष्प वर्षा की जाएगी. शनिवार को तीनों ड्रोन पटना जाएंगे और पुष्प वृष्टि का ट्रायल भी होगा ताकि रविवार को सारा कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सके.

किशार कुणाल के मुताबिक, ‘बिहार के इतिहास में पहली बार किसी मंदिर के आयोजन में पुष्प वृष्टि होगी. भारत में अयोध्या के बाद पटना के महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन सबसे अधिक भक्त प्रसाद चढ़ाने और दर्शन के लिए आते हैं. आकाश से पुष्प वृष्टि से भक्तों का उत्साह बढ़ेगा.’ 

Advertisement

बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले 2 सालों से महावीर मंदिर में रामनवमी का उत्सव नहीं मनाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement