दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से जलस्तर काफी बढ़ा गया है. खास करके यमुना के किनारे बसे गांव की हालत और भी खराब है. यहां के रहने वाले लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं. लोग अपने साजो-सामान के साथ परिवार सहित घर छोड़कर ऊंचे जगहों पर जा रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि 1978 के बाद यमुना का जलस्तर सबसे ज्यादा है.