दिल्ली-NCR में सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी है. मौसम विभाग ने पहले ही आज दिल्ली में आंधी-तूफान की संभावना जताई थी. तेज हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली में कई जगह पेड़ टूट गए. इससे कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई है. दिल्ली में तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई है. खराब मौसम के चलते आठ फ्लाइट्स को लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून डायवर्ट किया गया है.