देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिसका असर उत्तर भारत में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी जैसे राज्यों में लगातार पारा गिर रहा है और शीतलहर देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.