पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है. बारिश से पारा और लुढ़क गया है. इस बीच दिल्ली की सर्दी बेघरों का इम्तिहान ले रही है. जिनके पास रहने को अपनी छत नहीं वो रैन बसेरों में रहने को मजबूर हैं. राजधानी के रैन बसेरों का क्या है हाल? देखें ये रिपोर्ट.