जिस वक्त देश नए साल के जश्न में खुशियों में सराबोर था, ठीक उसी वक्त राजधानी दिल्ली की सड़क पर एक बेटी बेसुध पड़ी थी, बिना कपड़ों के. दिल्ली के सुल्तानपुर में नए साल के जोश में होश खोकर कार सवार युवकों ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी और कार के साथ लड़की को करीब चार किलोमीटर तक घसीट डाला.
When the whole country was rejoicing and celebrating the arrival of the New Year, a daughter of Delhi was lying unconscious on the road without clothes. Some youths hit the girl's scooty and dragged the girl along with the car for about four kilometers.