दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दाखिल याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर जल्द सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा कि वो दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर अस्थाना की नियुक्ति को लेकर जल्द से जल्द सुनवाई करे. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दो हफ्ते का समय दिया है. अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. देखें आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.