सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. दरअसल 16 अगस्त की सुबह पीड़िता और उसके पैरोकार युवक ने सुप्रीम कोर्ट के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली थी. इस मामले में युवक की भी मौत हो चुकी है. बता दें कि यह वही पीड़िता थी, जिसने सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया था. वहीं उसके जिस पुरुष ने आत्महत्या का प्रयास किया वह उस मामले में गवाह है. बता दें कि ये दोनों 16 अगस्त के दिन सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद की जान देने की कोशिश की थी.दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर ही खुद को आग लगा ली थी. पहले दोनों ने गेट नंबर डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी. लेकिन पर्याप्त आईडी के बगैर अंदर जाने पर उनको सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया था. इसके बाद ही दोनों ने आग लगा ली. देखें आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.