दिल्ली के सुभाष नगर इलाके शनिवार रात मंडी यूनियन के चेरमैन और उनके भाई पर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है. वारदात हरिनगर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों कार पर सवार होकर अपने घर दिल्ली के तिहार गांव की तरफ जा रहे थे.फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि सफेद रंग की कार से जा रहे अजय चौधरी की गाड़ी ट्रैफिक में फंस जाती है. तभी स्कूटी सवार तीन युवक आते हैं और कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं.