दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच गया है, जिससे राजधानी की हवा दिन-ब-दिन और ज़हरीली होती जा रही है. आजतक के संवाददाता अमित भारद्वाज की रिपोर्ट के अनुसार, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में है. रिपोर्ट में अमित भारद्वाज ने एक अहम सवाल उठाया, 'क्या खास तौर पे इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन से लोग आते हैं, जिनके पास एयर प्यूरीफायर से लेकर मास्क तक खरीदने की क्षमता नहीं है, उन्हें दिल्ली में रहने का अधिकार है या नहीं?' सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत AQI 357 तक पहुँच गया है, जबकि विवेक विहार (415) और आनंद विहार (400 पार) जैसे इलाके 'गंभीर' श्रेणी में हैं.