scorecardresearch
 
Advertisement

ग्राउंड रिपोर्ट: हौज खास विलेज में बनी कब्र को लेकर क्या है व‍िवाद?

ग्राउंड रिपोर्ट: हौज खास विलेज में बनी कब्र को लेकर क्या है व‍िवाद?

हौज खास गांव के मशहूर डियर पार्क में एक कब्र विवाद का नया मुद्दा बन गई है. आरोप लगाने वाले पूर्व काउंसलर शैलेंद्र ने आप विधायक सोमनाथ भारती पर पद का दुरुपयोग करने और बिल्डरों को लाभ देने का आरोप लगाया है. शैलेंद्र ने कहा, ''सोमनाथ भारती ने पहले पार्क के अंदर कब्रिस्तान में एक बोर्ड लगाया. बाद में उसके आदमियों ने आकर पार्क की सफाई की. फिर 10 सितंबर को कुछ लोगों ने आकर पार्क के अंदर एक शव को दफना दिया. एक भी व्यक्ति नहीं आया.अब सोमनाथ भारती डीडीए अधिकारियों पर पार्क को कब्रिस्तान घोषित करने के लिए दबाव डाल रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement