कांग्रेस पार्टी ने 46 साल बाद अपना मुख्यालय बदला है. नया दफ्तर 'इंदिरा भवन' दिल्ली के 9 अकबर रोड पर स्थित है, जो बीजेपी मुख्यालय से मात्र 500 मीटर दूर है. 252 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पांच मंजिला भवन का उद्घाटन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया. नए दफ्तर में एक लाइब्रेरी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर होगी. हालांकि, कुछ लोगों ने मुख्यालय का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग की है.