दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता आयोग को पत्र लिखकर पुराने वाहनों पर ईंधन भरवाने पर लगी रोक को फिलहाल टालने की अपील की है. सरकार का तर्क है कि ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचानने वाला सिस्टम (एएनपीआर) पूरे एनसीआर में पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है. इसके अलावा, पेट्रोल पंपों पर लगाए गए एएनपीआर कैमरों में तकनीकी समस्याएं भी हैं.