दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) में आई एक बड़ी तकनीकी खराबी के कारण सौ से ज़्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में गड़बड़ी आ गई, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को उड़ान की जानकारी नहीं मिल पा रही थी और उन्हें मैन्युअल तरीके से काम करना पड़ रहा था.