scorecardresearch
 
Advertisement

Tajinder Singh Bagga: बग्गा को 'आप' ने फंसाया...बीजेपी ने बचाया! उलझ रही तीन राज्यों की पुलिस

Tajinder Singh Bagga: बग्गा को 'आप' ने फंसाया...बीजेपी ने बचाया! उलझ रही तीन राज्यों की पुलिस

दिल्ली में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के नाम पर मची राजनीति जारी है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी पंजाब पुलिस का बेजा इस्तेमाल करके बग्गा को फंसा रही है तो आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी पूरा दमखम लगाकर बग्गा को बचा रही है. इन आरोप प्रत्योराप के बीच तीन राज्यों की पुलिस चकरघिन्नी हुई जा रही है. 6 मई की सुबह करीब 6.30 बजे तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के साथ शुरू हुआ था ये हाईप्रोफाइल ड्रामा. 6 मई की रात को दिल्ली पुलिस उन्हें कुरुक्षेत्र से लेकर लौटी. तब आधी रात को ही अदालत ने उन्हें बाइज्जत घर जाने की मोहलत दे दी.

Politics in the name of Tejinder Pal Singh Bagga continues in Delhi. BJP is alleging that Aam Aadmi Party is using Punjab Police to implicate Bagga, while Aam Aadmi Party is saying that BJP is saving Bagga with full force. In the midst of these allegations, the police of three states are getting confused.

Advertisement
Advertisement