पंजाब पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ FIR दर्ज की थी. उनके खिलाफ मोहाली निवासी AAP नेता सनी अहलूवालिया ने शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने शनिवार रात आदेश दिया कि बग्गा के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया जाए. उनकी गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी गई है. संजय सिंह ने आजतक से बातचीत में बीजेपी पर आरोप लगाए और कहा भाजपा गुंडो और लफंगों की पार्टी है, जो गुनहगारों का समर्थन करती है.