कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने में जुटे कोरोना वॉरियस को एलाइंस एयर की तरफ से मैराथन ऑर्गेनाइज करके सम्मान दिया गया. इस मैराथन में एलाइंस एयरलाइंस के तमाम वूमेंस वर्कर्स साथ ही संस्था से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. 5 किमी के इस रन में तमाम यंगस्टर्स के साथ एलाइंस एयर की सीईओ ने भी भाग लिया. ज्यादा जानकरी दे रहे हैं आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा .