दिल्ली शराब घोटालेे में ED की कार्रवाई की जद में आम आदमी पार्टी के कई नेता आ चुके हैं. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल जेल की सलाखों के पीछे हैं. इस बीच सांसद संजय सिंंह को बेल मिल गई है. क्या है पूरा मामला और AAP पार्टी किन आधारों पर खुद के खिलाफ साजिश बता रही है. हर सवाल पर देखें AAP नेता संजय सिंह का ये Exclusively इंटरव्यू.