दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बेकाबू कार ने छह लोगों को कुचल दिया, जिनमें UPSC की तैयारी कर रहे पांच अभ्यर्थी शामिल हैं. आरोप है कि कार चालक नशे में था. घायलों में दो लड़कियां भी शामिल हैं और एक छात्र की हालत गंभीर है. हादसे के बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया.