देशभर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है, जिसके तार फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश और गुजरात से जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से लगभग 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की है, वहीं गुजरात ATS ने रासायनिक हथियार 'राइसिन' बनाने की साजिश का पर्दाफाश किया है.