scorecardresearch
 

पहलवान से बना क्रिमिनल... 8 साल से फरार सोनू लंगड़ा बागपत से गिरफ्तार, अवैध हथियार सप्लाई और मर्डर केस में था वांछित

कभी राष्ट्रीय स्तर का होनहार पहलवान रहा सोनू लंगड़ा उर्फ पहलवान आठ साल की फरारी के बाद दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उसने एक सड़क हादसे में टांग गंवा दी थी. इसके बाद क्राइम की दुनिया में एंट्री की और अवैध हथियारों की तस्करी, हत्या, अपहरण और रेप जैसे संगीन अपराधों में शामिल हो गया. दिल्ली पुलिस ने उसे यूपी के बागपत से दबोच लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)

दिल्ली पुलिस ने आठ साल से फरार चल रहे एक राष्ट्रीय स्तर के पूर्व पहलवान सोनू लंगड़ा उर्फ पहलवान को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया है. सड़क हादसे में एक टांग गंवाने के बाद क्राइम की दुनिया में एंट्री करने वाले सोनू पर हत्या, अपहरण, रेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, वह पिछले आठ वर्षों से अवैध हथियार और शराब की तस्करी कर रहा था.

एजेंसी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आठ साल की तलाश के बाद आखिरकार 32 वर्षीय सोनू लंगड़ा को 29 मई को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया. सोनू कभी एक होनहार राष्ट्रीय स्तर का पहलवान था, लेकिन साल 2013 में हुए एक सड़क हादसे में उसकी एक टांग काटनी पड़ी. 

पुलिस ने बताया कि वह अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोहों से जुड़ गया और धीरे-धीरे शराब की तस्करी और अपराधी गिरोहों को हथियार सप्लाई करने लगा. बागपत में रहते हुए वह खेती-बाड़ी करता था और सामान्य ग्रामीण जीवन बिताता था, ताकि पुलिस को उस पर शक न हो.

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में 'डिजिटल अरेस्ट' ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, महिला डॉक्टर से ठगे थे 2 करोड़ रुपये

उसकी गिरफ्तारी की जड़ें 2016 के एक हत्या के मामले से जुड़ी हैं. 6 अप्रैल 2016 को एक केबल ऑपरेटर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राहुल उर्फ सनी और विकास उर्फ विक्की रोहिणी इलाके में बदले की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. दोनों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें हथियार सोनू लंगड़ा ने मुहैया कराए थे.

Advertisement

पुलिस ने इसके बाद सोनू की तलाश शुरू की, लेकिन वह बार-बार छिपता रहा. कोर्ट ने 29 जून 2017 को उसे घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया था. इसके बावजूद वह पुलिस की पकड़ से बाहर रहा और अलग-अलग अपराधों में सक्रिय रहा.

दिल्ली पुलिस की डीसीपी (क्राइम) अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, सोनू लंगड़ा हत्या, रेप, डकैती, अपहरण और एससी/एसटी एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में वांछित रहा है. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई थानों में केस दर्ज हैं. वह स्थानीय गैंगों से जुड़कर अवैध हथियारों की सप्लाई करता रहा और शराब तस्करी में भी शामिल रहा. पूछताछ में उसने बताया कि दुर्घटना के बाद जीवन मुश्किल हो गया था. परिवार को चलाने के लिए उसने अपराध की राह पकड़ी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement