scorecardresearch
 

नवी मुंबई में 'डिजिटल अरेस्ट' ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, महिला डॉक्टर से ठगे थे 2 करोड़ रुपये

नवी मुंबई पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट ठगी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठे. एक महिला डॉक्टर से करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की गई. पुलिस ने नकद, मोबाइल, सिम कार्ड, चेकबुक समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

नवी मुंबई पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों को ठगता था. पुलिस ने मुंबई के रहने वाले रमेश बाबूलाल सेठ (45), अमीश दीपक तुलसीदास शाह (42) और अहमदाबाद निवासी राजकुमार गेला राम नरंग (55) को गिरफ्तार किया है.

बदमाशों पर आरोप है कि ये लोग खुद को इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी और सुप्रीम कोर्ट जैसे सरकारी संस्थानों का अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे. वे नकली लेटरहेड्स पर नोटिस भेजते थे और वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर करते थे.

अंतरराज्यीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश

इस गिरोह का खुलासा एक महिला डॉक्टर से 2 करोड़ की ठगी की जांच के दौरान हुआ. आरोपियों ने डॉक्टर को टैक्स चोरी के झूठे आरोप में फंसाया और दिल्ली पुलिस की झूठी शिकायत दिखाकर उसे डराया. डॉक्टर ने डर के चलते 1.81 करोड़ रुपये 6 खातों में ट्रांसफर कर दिए.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 1.13 लाख रुपये नकद, 1 लैपटॉप, 18 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 32 डेबिट कार्ड, 10 फर्जी कंपनियों की मुहरें और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement