scorecardresearch
 

Delhi Weather: गर्मी से राहत! होली पर बारिश के बाद दिल्ली में गुलाबी ठंड, जानें आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इसके साथ ही आसमान साफ रहेगा. वहीं, 11 मार्च से तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है. इस दिन न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

Advertisement
X
Delhi Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Delhi Weather Update Today: मौसम की जानकारी

दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा है. होली के दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होने के बाद आज (गुरुवार), 9 मार्च को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में कल यानी 8 मार्च को अचानक मौसम में नर्मी देखने को मिली, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल गई है. दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 9 मार्च को भी मौसम सुहाना बना हुआ है.

बुधवार शाम को हुई बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. दिल्ली, नोएडा समेत गाजियाबाद में भी दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ घने बादल आसमान में छाए. बूंदाबांदी से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच गया है और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि पिछले कई दिनों से तेजी से तापमान में बढ़त के साथ गर्मी सताने लगी थी. होली के बाद से कल तक गर्मी से राहत मिली रहेगी. दो दिन बाद एक बार फिर तापमान में बढ़त हो सकती है.

फिर बढ़ेगी गर्मी!

Delhi weather update

आज (9 मार्च) के मौसम की बात करें तो IMD के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री ही रह सकता है और अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं. इसके साथ ही आसमान साफ रहेगा. 11 मार्च से तापमान में मामूली बढ़त हो सकती है. इस दिन न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

Advertisement

प्रदूषण का हाल

प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 142 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के लगभग सभी इलाकों का एक्यूआई 200 से कम दर्ज किया गया. केवल द्वारका में 227 एक्यूआआई दर्ज किया गया और सबसे कम आईजीआई एयरपोर्ट का रहा, जो 86 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement