scorecardresearch
 

Delhi-NCR Weather: लू का दौर थमा, प्रदूषण से भी राहत, मौसम और बारिश पर जान लीजिए IMD का नया अपडेट

दिल्लीवालों के लिए राहत की बात ये है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 4-5 दिन तक रहने वाला है. वातावरण में बनने वाली नमी की वजह से 30 मई तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के आसार हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अब मई का आखिरी सप्ताह राहत भरा रहेगा.

Advertisement
X
Delhi Weather (File Photo)
Delhi Weather (File Photo)

मौसम में आई तब्दीली के बाद से पूरे देश में लू का दौर थम गया है. पिछले दो दिन से उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश से भीषण गर्मी में राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में भले ही चमकदार धूप है लेकिन गर्मी और तेजी नहीं है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ दिल्ली की हवा में प्रदूषण से भी राहत देखी जा रही है.

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश आ सकती है और यहां अधिकतम तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. इसके साथ ही न्यूनतनम तापमान 24 डिग्री पर आ सकता है. बता दें कि दिल्ली में पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की हवाएं चल रही हैं. आज सुबह भी मौसम ऐसा ही बना हुआ है. IMD ने दिल्ली में आज से अगले तीन दिन के लिए बूंदाबांदी से लेकर आंधी- बारिश तक की चेतावनी जारी की है. हालांकि, ये देखना होगा कि बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही होगा या नहीं.

दिल्ली के तापमान में आई गिरावट

Delhi weather update

NCR के मौसम का हाल

नोएडा में भी आज से अगले तीन दिन यानी 28 मई तक बारिश के आसार है. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी 28 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. गुरुग्राम में भी आज से 28 मई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मई में यहां भी तापमान 37 डिग्री से नीचे बना रहेगा.

Advertisement

अपने शहर के मौसम से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

30 मई तक भीषण गर्मी से राहत

मौसम की ये तब्दीली ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखने को मिल रहा है. दिल्ली वालों के लिए राहत की बात ये है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 4-5 दिन तक रहने वाला है. वातावरण में बनने वाली नमी से 30 मई तक अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के आसार हैं. यानी बचा हुआ पूरा मई राहत भरा गुजरने वाला है.

हवा में भी हुआ सुधार

मौसम में हुए बदलाव से दिल्ली वालों को गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण से भी राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 158  रहा. वहीं आज (गुरुवार) सुबह के वक्त दिल्ली का औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक 96 दर्ज किया गया. दिल्ली के 34 एक्यूआई स्टेशन में से 22 स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से कम दर्ज किया गया.

 

Advertisement
Advertisement