
Rain Alert Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून का असर लगातार दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार), 3 अगस्त को भी मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में पूरे दिन बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक यानी 35 डिग्री सेल्सियस रह सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, 3 और 4 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होगी. जबकि 5 से 7 अगस्त तक बारिश के बीच न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम पारा 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाये रहने तथा शाम तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली की हवा की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह करीब 11 बजे 104 दर्ज किया गया जो कि मध्यम श्रेणी के अंतर्गत आता है.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मध्यम", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब", और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को "गंभीर" माना जाता है.