scorecardresearch
 

Delhi Weather: गर्मी से सावधान! दिल्ली में 37 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, मौसम पर जानें IMD अपडेट

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आर्द्रता 21 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच रही. पिछले कई दिनों में अधिकतम तापमान में ये भारी बढ़त है. वहीं, आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी और सताएगी.

Advertisement
X
Delhi Weather (File Photo)
Delhi Weather (File Photo)

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से हुई गुलाबी ठंड के बाद अब दिल्ली में गर्मी सताने लगी है. पिछले दो दिन से दोपहर के वक्त तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई और तापमान नए रिकॉर्ड बनाने लगा है. हालांकि, रात के वक्त हल्की ठंडा चल रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अब गर्मी का सितम देखने को मिलेगा और आने वाले दिनों में पारा बढ़ेगा. आइये जानते हैं, दिल्ली के मौसम पर क्या है आईएमडी अपडेट.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आर्द्रता 21 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच रही. पिछले कई दिनों में अधिकतम तापमान में ये भारी बढ़त है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Delhi weather update

आज के मौसम की बात करें तो सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मगंलवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. बुधवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान एक प्लाइंट बढ़कर 17 डिग्री पहुंच सकता है. हफ्ते के अंत तक यानी शनिवार तक न्यूनतम तापमान बढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. लेकिन इस पूरे हफ्ते आसमान में हल्क बादल छाए रहेंगे.

Advertisement

नोएडा का तापमान

दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां के न्यूनतम तापमान में दिल्ली के मुकाबले भारी बढ़त देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शनिवार तक ये बढ़कर 23 और 38 डिग्री हो सकता है. वहीं, 11 से 13 अप्रैल को दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं.

गुरुग्राम में गर्मी!

Gurugram weather update

गुरुग्राम में मौसम का हाल दिल्ली के मौसम जैसा ही बना हुआ है. आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जो शनिवार तक 18 और 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं हफ्ते के कुछ दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement