scorecardresearch
 

'ये हिन्दुस्तान है... होली यहीं मनाएंगे, पाकिस्तान नहीं जाएंगे', मौलाना रशीद पर BJP विधायक रविंदर नेगी का पलटवार

बीजेपी विधायक ने मौलाना रशीद के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'अगर ऐसे बयान दिए जाएंगे तो पुलिस किसकी सुरक्षा करेगी. आपको अपने लोगों से कहना चाहिए कि या तो दोपहर 2 बजे के बाद नमाज अदा करें या घर पर ही रहें. ये हिंदुस्तान है, हम यहीं होली मनाएंगे. हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे और होली मनाएंगे.'

Advertisement
X
BJP विधायक रविंदर नेगी. (फोटो सोर्स- @ravinegi4bjp)
BJP विधायक रविंदर नेगी. (फोटो सोर्स- @ravinegi4bjp)

दिल्ली बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने मौलाना रशीद के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्हें संभल प्रशासन की निंदा की थी. बीजेपी विधायक ने कहा कि मौलाना रशीदी जैसे मुस्लिम धर्म गुरुओं अपने मौलवियों से कहना चाहिए कि या तो जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद अदा करें या घर पर ही रहें. ये हिन्दुस्तान है, होली यहीं मनाएंगे, इसके लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

दरअसल, गुरुवार को मौलाना रशीद ने दावा करते हुए कहा कि संभल प्रशासन की ओर से मस्जिदों को ढकने का फरमान जारी किया है. ऐसे फरमान आजादी से लेकर अब तक कभी सुनने को नहीं आया. ये सारे फरमान मुसलमान और मस्जिदों के लिए ही क्यों हैं. कभी कहा जाता है कि मुसलमान होली पर घरों में बैठें . अब नया फरमान जारी किया गया है कि मस्जिदों को तिरपाल से ढक दें. कभी ये क्यों नहीं कहते कि नमाज के लिए जा रहे मुसलमान पर रंग ना डालें.

'घर पर ही रहें...'

उनके इसी बयान की बीजेपी विधायक ने आलोचना की. और आजतक से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर ऐसे बयान दिए जाएंगे तो पुलिस किसकी सुरक्षा करेगी. आपको अपने लोगों से कहना चाहिए कि या तो दोपहर 2 बजे के बाद नमाज अदा करें या घर पर ही रहें. ये हिंदुस्तान है, हम यहीं होली मनाएंगे. हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे और होली मनाएंगे.'

Advertisement

'मुसलमानों करना चाहिए दिल बड़ा'

उन्होंने ये भी कहा, 'हमने आपको यहां रहने दिया क्योंकि ये लोकतांत्रिक देश है. भारत में मुस्लिम आबादी बढ़ी, पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घटी. मुसलमानों को अपना दिल बड़ा करना चाहिए, आपको सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है.'

छपरा मेयर के बयान की भी की आलोचना

रविंदर नेगी ने बिहार के छपरा की मेयर अंजुम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, मेयर अंजुम ने सरकारी पद पर रहते हुए भी विवादित बयान दिया. जब हम हिंदुओं के लिए बोलते हैं तो इसे मुद्दा बना दिया जाता है. होली साल में एक बार आती है, जुमे की नमाज 52 बार होती है. ये बात यूपी के सीएम योगी ने भी कही.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement