दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में बीते रविवार को 26 साल के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. करण नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
उन्होंने बताया कि हमले के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को आरोपी और पीड़ित के बीच पुरानी दुश्मनी का संदेह है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'शनिवार को एक व्यक्ति के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी जिसे पिटाई के बाद गंभीर चोटें आई थीं." जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीसीआर टीम करण को पहले ही सफदरजंग अस्पताल ले जा चुकी थी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि करण को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. पीड़ित के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आरोपियों ने करण को घर से बाहर खींच लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई की.
उन्होंने कहा, "आरोपियों ने पहले उसे बेरहमी से लाठियों से मारा, जब वह जान बचाने के लिए हांफने लगा तो वे उसकी छाती पर लात मारकर भाग गए. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि करण 10 आपराधिक मामलों में शामिल था.