scorecardresearch
 

शिक्षा की अलख जगा रही हैं चार लड़कियां

चार छात्राओं ने इंडिया गेट के नजदीक कॉपरनिकस मार्ग के आसपास झुग्गी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. इस मुहिम की शुरुआत देश के लिये जीवन समर्पित करने वाले एक नेवी अधिकारी की बेटी महक ने की है.

Advertisement
X
गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है लड़कियां
गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है लड़कियां

चार छात्राओं ने इंडिया गेट के नजदीक कॉपरनिकस मार्ग के आसपास झुग्गी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. इस मुहिम की शुरुआत देश के लिये जीवन समर्पित करने वाले एक नेवी अधिकारी की बेटी महक ने की है.

महक ग्यारहवीं की छात्रा है और काफी समय से ही गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम करती है. इस काम में उसकी मदद करती हैं छोटी बहन महिका और उसकी दो सहेलियां. समाजसेवी छात्रा महक शर्मा का कहना है कि अभी तकरीबन 35 बच्चे आ रहे हैं, पहली से नौंवी कक्षा तक के आते हैं, सारे सब्जेक्टस पढ़ाने के अलावा इन्हें गेम्स भी खिलाते हैं, फेस्टिवल्स पर सेलिब्रेशन भी होता है, बच्चे डांस वगैरह भी करते हैं.

इंग्लिश माध्यम से पढ़ने वाली इन छात्राओं ने खुद अपनी हिंदी पर पकड़ मजबूत की है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सके.

एक छात्रा प्रिया ने कहा, 'आठवीं में पढ़ती हूं, ढाई साल से यहां आ रहे हैं, इंग्लिश और मैथ्स पढ़ते हैं, पापा सिक्योरिटी की जॉब करते हैं. दक्ष नाम के छात्र ने कहा, 'सातवीं में पढ़ता हूं, जो स्कूल में नहीं समझ पाते वो यहां आकर दीदी से सीखते हैं.

Advertisement

शुरुआत में यहां सिर्फ 10 बच्चे पढ़ने के लिये आते थे लेकिन आज ये संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच गयी है. कहते हैं शिक्षा में वो ताकत है जिससे पूरी दुनिया को बदला जा सकता है. ये छात्राएं गरीब बच्चों को वही ताकत देने की कोशिश में जुटी हैं जिससे कि वह अपनी और अपने परिवार की जिंदगी बदल सकें.

Advertisement
Advertisement