scorecardresearch
 

दिल्ली: नन्हे-मुन्नों को चपेट में ले रहा खतरनाक वायरस, टॉप स्कूलों में छुट्टी घोषित

अगर आपके बच्‍चे दिल्ली के स्कूलों में पढ़ते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली के कई स्कूल इन दिनों छोटे बच्चों को होने वाली एक वायरल बीमारी की चपेट में हैं.

Advertisement
X

अगर आपके बच्‍चे दिल्ली के स्कूलों में पढ़ते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दिल्ली के कई स्कूल इन दिनों छोटे बच्चों को होने वाली एक वायरल बीमारी की चपेट में हैं. 'हैंड फुट माउथ डिसीज' (HFMD) कही जाने वाली इस बीमारी की वजह से राजधानी के कुछ स्कूलों के नर्सरी सेक्शन में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

क्या है HFMD
HFMD आंतों के वायरस से होने वाली बीमारी है और आम तौर पर सिर्फ नवजात और नन्हे बच्चों को ही निशाना बनाती है. इसमें बच्चों को तेज बुखार और हाथों-पैरों में फोड़े हो जाते हैं. यह बलगम, सलाइवा या मल के संपर्क में आने पर तेजी से फैलती है.

HFMD को नर्सरी स्कूलों और प्ले स्कूलों में कई बार संक्रामक रोग की तरह फैलते देखा गया है, खास तौर से गर्मियों और उसके ठीक बाद के समय में. HFMD वायरस के संपर्क में आने के बाद लक्षण सामने आने में तीन से छह दिन लगते हैं. डॉक्टरों का मानना है कि डॉक्टर को दिखाने में देरी की जाए तो हालात बिगड़ भी सकते हैं.

स्कूलों में सामने आ रहे मामले
लोधी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय में HFMD के 8 मामले सामने आए, जिसके बाद स्कूल के नर्सरी सेक्शन में तीन हफ्तों की छुट्टी घोषित कर दी गई. नन्ही छात्रा रिया (बदला हुआ नाम) की मां ने बताया, 'मेरी बेटी शुक्रवार को जब स्कूल से लौटी तो उसके हाथ में एक सर्कुलर था, जिसमें लिखा था कि स्कूल में ऐसे 8 मामले सामने आए हैं. इसलिए बच्चों की सेफ्टी के लिहाज से 23 सितंबर से 16 अक्टूबर तक नर्सरी विंग की छुट्टी घोषित कर दी गई.'

Advertisement

पेरेंट्स को सतर्क रहने की सलाह
स्कूल ने पेरेंट्स के लिए सुझावों की एक लिस्ट भी भेजी है, जिसमें लिखा है कि HFMD को लेकर सतर्क रहने की दिशा में उन्हें क्या-क्या करना चाहिए. इसमें इंफेक्शन के सामान्य लक्षणों को भी गंभीरता से लेने, बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगह पर ले जाने से बचने, साबुन से हाथ धोने, खिलौनों को साफ रखने जैसे काम शामिल हैं.

सरदार पटेल विद्यालय के अलावा और भी कई स्कूलों ने HFMD से जुड़ी एडवाइजरी जारी की है. सुजान सिंह पार्क स्थित 'द लर्निंग ट्री प्ले स्कूल' में भी चार बच्चे इस बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं. यहां भी अब पेरेंट्स के लिए नोटिस लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement