दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर एक सड़क का नामकरण किया जाएगा. नगर निगम ने इस प्रस्ताव के लिए मंजूरी दे दी है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा है कि छह महीने पहले किसी ने एंड्रयूजगंज की एक सड़क का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का अनुरोध किया था. आखिरकार प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए महीनों गुजर चुके हैं और आज भी उनके फैंस न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई कई महीनों से सुशांत की मौत के केस की जांच में लगी हुई है. ऐसे में अब सूत्रों ने खुलासा किया है कि सीबीआई अपनी जांच के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है और जल्द ही सुशांत की मौत के असली कारण का खुलासा हो सकती है.
जब से सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस को अपने हाथों में लिया है तब से उन्होंने कई पहलुओं की जांच की है. सीबीआई ने इस केस से जुड़े सभी चश्मदीदों से पूछताछ कर मामले को समझा है और ये पता लगाने की कोशिश की है कि एक्टर की मौत सुसाइड की वजह से हुई या फिर उनका खून हुआ था. हाल ही में सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि इस मामले में एजेंसी बहुत ही गहराई से जांच कर रही है.
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 के दिन उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाया गया था. इस मामले को लेकर सीबीआई ने सुशांत के घर में काम करने वाले लोगों से लेकर, उनके परिवार, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके ड्राइवर्स से पूछताछ की थी. इसके अलावा सभी के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए गए थे. साथ ही सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और उनके मनोचिकित्सक से भी पूछताछ की गई थी.