
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके करीबी और फैंस उन्हें हर मौके पर याद करते हैं. सुशांत अगर आज जिंदा होते तो अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होते. आज सुशांत के जन्मदिन पर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. ऐसे में उनकी को-स्टार्स रहीं भूमि पेड्नेकर, परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन संग अन्य ने उन्हें याद किया है.
कृति सेनन ने सुशांत की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं तुम्हें ऐसे याद रखूंगी, बच्चे की तरह हंसते हुए. हैप्पी बर्थडे सुश. मैं उम्मीद करती हूं कि तुम जहां हों मुस्कुरा रहे हो और शांति पा चुके हो.'' वहीं जैकलीन फर्नांडिस ने सुशांत संग अपनी पुरानी वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
कृति और जैकलीन के अलावा श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा, भूमि पेड्नेकर और संजना संघी ने फिल्म के शूट्स से सुशांत संग खिंचाए फोटोज को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है. संजना ने सुशांत के लिए मैसेज लिखा, ''उम्मीद है वो मुस्कुराहट हमेशा ऐसी ही रहे. तुम्हें रोज मिस किया जाता है.'' अन्य सभी ने भी सुशांत को मिस करने की बात की है.





जहां एक तरफ इन एक्ट्रेसेज ने सुशांत को याद किया है वहीं केदारनाथ में सुशांत की हीरोइन रहीं सारा अली खान, एमएस धोनी फिल्म में सुशांत की गर्लफ्रेंड बनीं दिशा पाटनी ने सुशांत के जन्मदिन पर की पोस्ट शेयर नहीं किया. वैसे सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती का भी पोस्ट अब तक नहीं आया है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. उन्हें उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाया गया था. हालांकि आज तक उनकी मौत के कारण से पर्दा नहीं उठ पाया है. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा था, जिसे उनकी मौत के बाद श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.