scorecardresearch
 

शेखर सुमन ने क्रिसमस पर किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आधा साल बीत चुका है, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग है जो इस बात से उभर नहीं पाए हैं. सुशांत के फैंस के अलावा, इस लिस्ट में शेखर सुमन और सुशांत के दोस्त गणेश हिवारकर भी शामिल हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आधा साल बीत चुका है, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग है जो इस बात से उभर नहीं पाए हैं. सुशांत के फैंस के अलावा, इस लिस्ट में शेखर सुमन और सुशांत के दोस्त गणेश हिवारकर भी शामिल हैं. बता दें वे सुशांत के निधन के दिन से न्याय के लिए अभियान चला रहे हैं. शेखर सुमन ने क्रिसमस के दिन केदारनाथ फेम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए ट्वीट किया. शेखर सुमन के बाद हमें सुशांत के दोस्त गणेश का भी ट्वीट देखने को मिला. उनके ट्वीट में गणेश बांद्रा में सुशांत के अपार्टमेंट से लाइव थे, जहा उन्होंने सुशांत की तस्वीर के सामने दिए जलाए, साथ में उन्होंने ये भी बताया कि वह न्याय की मांग करने शिरडी और शनिदेव जा रहे हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV

शेखर सुमन के ट्वीट में लिखा था, "क्रिसमस पर एसएसआर को याद करना" बता दें शनिवार को, गणेश ने सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा निवास मोंट ब्लांक से शिरडी मंदिर की यात्रा शुरू की. ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया जिसमें गणेश ने लाइव किया. वहीं उन्होंने बताया कि वह शिरडी साई बाबा कि यात्रा पर निकल रहे हैं, जहां वे न्याय की मांग करने जा रहे हैं. बता दें कुछ समय पहले गणेश का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने सुशांत के सभी फैंस को बताया कि वह शिरडी साई बाबा के दर्शन सुशांत के साथ कर चुके हैं. 

शेखर सुमन ट्वीट 


गणेश हिवारकर ट्वीट 

बता दें इस साल 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत से देशभर के सभी लोगों को बड़ा झटका लगा था. जिसके बाद कई सवाल भी उठे. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की थी और उन्हें इसमें मर्डर जैसा कुछ नहीं मिला था. फैंस कि मांग के बाद अब सीबीआई की जांच शुरू हो चुकी है. इस जांच को 5 महीने हो गए हैं, लेकिन सुशांत मामले में कोई अपडेट सामने नहीं आई है. बता दें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ANI से बातचीत में सुशांत मामले पर बात की. 

Advertisement

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि "इस जांच को शुरू हुए 5 महीने हो गए हैं और अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि सुशांत का मर्डर हुआ था या फिर उन्होंने आत्महत्या की थी. सुशांत की मौत का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए. 

 

Advertisement
Advertisement