दक्षिणी दिल्ली में पार्किंग शुल्क जल्द ही बढ़ने वाला है क्योंकि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने पार्किंग शुल्क बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी. SDMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि SDMC सदन द्वारा मंजूर की गई नई दर नवंबर से लागू होगी. ट्रैफिक माफिया से निपटने का हाईटेक तरीका अपनाएगी ट्रैफिक पुलिस.
उन्होंने कहा, एसडीएमसी सदन ने पार्किंग शुल्क बढ़ाए जाने को मंजूरी दे दी, जिसे पूर्व में स्थाई समिति ने मंजूर कर दिया था. लेकिन विचार, सरफेस पार्किंग पर मल्टी लेवल पार्किंग को बढ़ावा देना है.
भाषा से इनपुट