दिल्ली में बढ़ रहे ट्रैफिक हादसों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एक नई व्यवस्था की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस अब दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले ड्राइवरों का पूरा रिकॉर्ड रखेगी. इस रिकॉर्ड में ड्राइवर के पर्सनल डिटेल से लेकर ट्रैफिक वॉयलेशन और चालानों की संख्या का भी पूरा लेखा-जोखा होगा.
ट्रैफिक पुलिस के ज्वॉइंट सीपी अनिल शुक्ला ने बताया कि अभी तक ट्रैफिक पुलिस ड्राइवरों की पर्सनल डिटेल ही रखती थी, लेकिन अब सड़क पर उनकी हर गतिविधी का ब्योरा होगा. इससे एक बड़ा लाभ यह मिलेगा कि कोई भी शख्स अपने ड्राइवर की पूरी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेगा. इसमें ड्राइवर की रोड स्किल्स के बारे में भी जानकारी रहेगी.
लाइसेंस रद्द के लिए भी कार्रवाई
नई व्यवस्था के तहत ट्रैफिक पुलिस वैसे ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई को आगे बढ़ा सकती है, जो लगातार ट्रैफिक के नियमों को तोड़ रहे हों. ट्रैफिक पुलिस इस नई कोशिश से खासी उत्साहित नजर आ रही है और उसे भरोसा है कि इससे रैश ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.