बढ़े पानी के बिलों से परेशान दिल्ली वालों को अब रेखा गुप्ता सरकार एक बड़ी राहत देने जा रही है. दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में पानी के बढ़े हुए बिल माफ करने जा रही है. दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आजतक को बताया कि सरकार जल्द ही डोमेस्टिक बिल मे लेट पेमेंट सरचार्ज माफ करने वाली है, जिसमें बिल पर तकरीबन 80% से 90% छूट दी जाएगी.
दिल्ली जल बोर्ड के करीब-करीब 27 लाख ग्राहक हैं. लंबे वक्त से लोगों की शिकायत थी कि उन्हें बढ़े हुए बिल मिल रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन 16 लाख लोगों के पास बढ़े हुए पानी के बिल पहुंचे हैं. इन 16 लाख उपभोक्ताओं को पानी के गलत बिल से दिक्कत थी. ये वो उपभोक्ता थे जिनका ये कहना था कि कोरोना के दौरान जल बोर्ड की तरफ से मीटर रीडिंग ही नहीं ली गई थी.
चुनाव से पहले केजरीवाल ने किया था वादा
2022 में अक्टूबर-नवंबर के बीच गलत पानी के बिल की 10 हजार से अधिक शिकायतें सरकार को मिली थीं. आम आदमी पार्टी सरकार ने भरोसा दिलाया था कि इसके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाएगी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से यह वादा किया था और कहा था कि जल बोर्ड की भारी लापरवाही के चलते दिल्ली वालों को अनाप-शनाप बिल भेजे गए हैं.
उपभोक्ताओं को मिलेगा सिर्फ एक मौका
उन्होंने दिल्ली वालों से कहा था कि अपने बिल भरने कि जरूरत नहीं है और सरकार आते ही ये बिल माफ कर दिए जाएंगे. जल बोर्ड की एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह योजना जब लागू होगी तो उस दौरान उपभोक्ता को सिर्फ एक बार मौका दिया जाएगा. अगर यह मौका भी उनसे छूट जाता है तो उनको दोबारा कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
उनके मुताबिक पिछले एरियर और लेट फीस के कारण जल बोर्ड के जो बिल आ रहे हैं वो काफी ज्यादा बढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. एक बार जब इन्हें सेटल कर लिया जाएगा तो उसके बाद बिल काफी कम दिखाई देंगे.