ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लाल किला को उड़ाने की धमकी देने वाले एक सिरफिरे को गिरफ्तार किया है. अब्दुल रहमान नाम के इस सिरफिरे ने 14 अगस्त को नोएडा पुलिस के नियंत्रण कक्ष में फोन करके लाल किले को उड़ाने की धमकी दी थी.
इस फोन कॉल के बाद से ही नोएडा पुलिस की नींद उड़ गयी थी. आखिरकार 15 अगस्त को पुलिस ने इस सिरफिरे को दिल्ली के दरियागंज इलाके से गिरप्तार कर लिया गया. करीब पांच साल पहले तक इस शख्स की पहचान वेदानंद पासवान के तौर पर थी. लेकिन बाद में इस्लाम कबूल करके ये अब्दुल रहमान बन गया.
बिहार के सहरसा का रहने वाला अब्दुल रहमान दो दिन पहले ही यहां अपने एक परिचित के घर पर रुका था. न्यूज चैनलों पर पनडुब्बी में हुए धमाके की खबर सुनकर उसे फोन पर पुलिस को परेशान का आइडिया आया. पुलिस के मुताबिक अब्दुल रहमान की मानसिक हालत ठीक नहीं है.