गुडगांव के कृष्णा कॉलोनी में दिन-दहाड़े चार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.
बदमाशों ने गन पॉइंट पर सन्नी नाम के डीलर का अपहरण किया है. सुबह जब सन्नी अपने घर से गाड़ी लेकर बाहर निकला कुछ दूरी पर जाने के बाद कृष्णा कॉलोनी के पास जाकर गाड़ी को एक स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मारी. उसमे सवार चार बदमाशों ने सन्नी की गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.
प्रत्यक्ष दर्शी की माने तो चारों के हाथ में बन्दुक थी. चारों ने सन्नी की गाड़ी के शीशे तोड़ कर सन्नी को बाहर निकाला और स्विफ्ट गाड़ी में लेकर फरार हो गए.