PM Narendra Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के दौरे पर जा रहे हैं. नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर वह लुंबिनी की यात्रा करेंगे. इस विजिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच संबंधों को और मजबूत करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे संबंध बेजोड़ हैं. भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत रिश्ता भी रहा है. दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बेहद मजबूत है. मेरी इस यात्रा का उद्देश्य इन संबंधों को सेलिब्रेट करना और इन्हें अधिक मजबूती देना है. ये संबंध कई दशकों-कई सदियों में स्थापित हुए हैं. इसके लिए दोनों देशों की ओर से लंबे समय तक परस्पर प्रयास किए गए हैं.
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम
अपनी नेपाल यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध जयंती के मौके पर माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उनके साथ नेपाल के PM देउबा भी होंगे. बता दें कि लुंबिनी में माया देवी मंदिर एक धार्मिक केंद्र है. इस स्थान को गौतम बुद्ध का जन्मस्थान माना जाता है. पीएम मोदी अशोक स्तंभ के सामने दीपक जलाएंगे. साथ ही बोधि वृक्ष को जल अर्पित करेंगे.
इन मुद्दों पर होगी नेपाल के PM से चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलविद्युत, विकास और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर नेपाल के PM देउबा के साथ चर्चा करेंगे. द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर कुछ समझौते होंगे. साथ ही पीएम मोदी लुंबिनी मठ एरिया में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी नेपाल सरकार की ओर से आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में भी शिरकत करेंगे. साथ ही वह बौद्ध विद्वानों, बौद्ध भिक्षुओं के साथ ही नेपाल और भारत के लोगों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री बनने के बाद कितनी बार की नेपाल यात्रा?
पीएम नरेंद्र मोदी की साल 2014 के बाद यह पांचवीं नेपाल यात्रा होगी. जबकि 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली नेपाल यात्रा होगी. हाल के वर्षों में भारत और नेपाल के बीच उच्च स्तरीय यात्राओं और आधिकारिक बातचीतों का दौर काफी बढ़ा है. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने अगस्त 2017 और अप्रैल 2022 में भारत की यात्रा की थी. वहीं नेपाल यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा से मिलने के लिए उत्सुक हूं.