scorecardresearch
 

Delhi Pollution: मध्यम कैटेगरी में प्रदूषण के बीच आनंद विहार की हवा 'खराब', जानें दिल्ली के सभी इलाकों का AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज, 9 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के करीब औसत एक्यूआई 172 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. मौसम की बात करें तो मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
X
Delhi Pollution (File Photo)
Delhi Pollution (File Photo)

सर्दियों की आहट के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की भी शुरुआत हो गई है, लेकिन तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, शुक्रवार और शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में पहुंचने के बाद रविवार को 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. आज की बात करें तो 9 अक्टूबर को भी एक्यूआई में कमी देखने को मिल रही है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज (सोमवार, 9 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के करीब औसत एक्यूआई 172 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. आइए जानते हैं विभिन्न इलाकों में आज क्या है AQI.

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
अलीपुर 189 मध्यम
आनंद विहार 230 खराब
अशोक विहार 181 मध्यम
आयानगर - -
बवाना 199 मध्यम
बुराड़ी - -
डीटीयू 163 मध्यम
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 113 मध्यम
द्वारका सेक्टर-8 184 मध्यम
आईजीआई एयरपोर्ट 160 मध्यम
दिलशाद गार्डन 188 मध्यम
आईटीओ 160 मध्यम
जहांगीरपुरी 184 मध्यम
जेएलएन स्टेडियम 140 मध्यम
लोधी रोड 128 मध्यम
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम - -
मंदिर मार्ग - -
मुंडका 219 खराब
NSIT द्वारका 175 मध्यम
नजफगढ़ 123 मध्यम
नरेला 187 मध्यम
नेहरू नगर 135 मध्यम
मोती बाग  168  मध्यम
ओखला 161 मध्यम
पटपड़गंज 158 मध्यम
पंजाबी बाग 158 मध्यम
पूसा 156 मध्यम
आरके पुरम 169 मध्यम
रोहिणी 192 मध्यम
शादीपुर  257 खराब
सिरी फोर्ट - -
सोनिया विहार 171 मध्यम
अरबिंदो मार्ग 129 मध्यम
विवेक विहार 199 मध्यम
वजीरपुर 229 खराब
     

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

अपने इलाके के मौसम और प्रदूषण का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

CAQM के मुताबिक, GRAP को चार कैटेगरी में लागू किया जाता है. 

  • स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच
  • स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच
  • स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच
  • स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद GRAP स्टेज1 प्रभावी हो गया था. हालांकि वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ये प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं.

स्टेज 1 पर लगती हैं ये पाबंदियां

स्टेज 1 (खराब हवा की गुणवत्ता) लागू होने पर सीएक्यूएम 500 वर्ग मीटर के बराबर या उससे अधिक आकार के भूखंडों पर निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश देता है. 

  • कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन से निकलने वाली धूल और मलबे के प्रबंधन को लेकर निर्देश लागू होंगे. 
  • सड़कों पर जमी धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाएगा. 
  • खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा. 
  • जहां ट्रैफिक ज्यादा होता है, वहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी. 
  • PUC के नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा. गाड़ियां बिना PUC के नहीं चलेंगी. 
  • एनसीआर में कम से कम बिजली कटौती होगी. डिजल जनरेटर का इस्तेमाल बिजली के लिए नहीं होगा.

दिल्ली का मौसम

Advertisement

दिल्ली के मौसम की बात करें तो मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है और कहा है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है, जिसके बाद से दिल्ली के तापमान में एक बार फिर से कमी देखी जाएगी और सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement