राजधानी दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के हर घर तक प्रत्येक महीने 20 हजार लीटर पानी पहुंचाने का वादा करती है. मगर, दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के बटला हाउस के पॉश कॉलोनी M और N ब्लॉक में रहने वाले लोग एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं. बटला हाउस में करीब 200 परिवारों के घरों पर बीते 3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.
प्रति माह 9-10 हजार रुपये खरीदना पड़ रहा है पानी
दरअसल, ओखला विधानसभा क्षेत्र के बटला हाउस में पानी की सप्लाई नहीं होने से नाराज यहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि करीब 3 महीने पहले यहां की पानी की सप्लाई में दिक्कत आई थी. इसके बाद लगातार 3 महीने से यहां पर पानी की दिक्कत चल रही है. पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों को पानी खरीद कर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है. पानी को लेकर परेशान लोगों ने ये भी कहा कि 9 हजार से 10 हजार रुपये तक का पानी प्रति महीना खरीदना पड़ रहा है.
जल बोर्ड के अधिकारियों, विधायक और मुख्यमंत्री से की शिकायत
बटला हाउस के रहने वाले लोगों का कहना है कि अब इतनी महंगाई में महंगा पानी हम लोग कैसे खरीदे समझ में नहीं आता है. जबकि यहां के रहने वाले लोग इस मसले की शिकायत जल बोर्ड के अधिकारियों, विधायक, मुख्यमंत्री और दिल्ली के एलजी से की है. लेकिन इसका समाधान नहीं किया जा रहा है. लोगों का कहना हैं कि पॉश कॉलोनी M और N ब्लॉक में करीब 200 परिवारों के घरों में बीते 3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.